भोपाल। म.प्र. के राघव जयसिंघानी, आंध्र के बाबजी शिवा अत्तरू, कर्नाटक के निक्षेप बालेकेरे तथा तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा ने 50 हजार रुपए इनामी अ.भा. पुरुष टेनिस स्पर्धा के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी एवं कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के बुधवार को रोमांचक क्वार्टर फाइनल खेले गए। एकल वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में बाबजी शिवा अत्तरू ने म.प्र. के भावेश गौर को कड़े संघर्ष में 6-1, 3-6, 7-6(4) से पराजित किया। वहीं म.प्र. के राघव जयसिंघानी ने अपने ही प्रदेश के नील गरुड़ को थोड़े संघर्ष के बाद 7-6(2), 6-3 से, कर्नाटक के निक्षेप बालेकेरे ने असम के परीक्षित सोमानी को 6-4, 6-7(2), 6-1 से तथा तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा ने म.प्र. के आकाश नंदवाल को 6-3, 6-2 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान पक्का किया।
युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में परीक्षित सोमानी (असम) व ताहा कपाडिय़ा (तेलंगाना) ने भावेश गौर व रौनक वाधवानी (दोनों म.प्र.) को 6-4, 6-3 से तथा आकाश नंदवाल व उदित यादव (दोनों म.प्र.) ने आशीष सिन्हा व नील गरुड़ (दोनों म.प्र.) को 6-3, 6-1 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में राघव जयसिंघानी व अल्बर्ट जेम्स (म.प्र.) ने अमन भावसार (म.प्र.)व अंकुश मिश्रा (पंजाब) को 6-2, 4-6, 10-8 से तथा अंतिम क्वार्टर में बीआर निक्षेप (कर्नाटक) व अपुरूप रेड्डी (तेलंगाना) ने हरिजिक पटेल (छग) व संदीप यादव (म.प्र.) को 6-1, 6-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।