मॉस्को। दक्षिण कोरिया ने धमाकेदार प्रदर्शन सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘एफ’ में गत विजेता जर्मनी को 2-0 से हरा दिया। इसी के साथ जर्मनी ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहते हुए ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। स्वीडन 6 अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर रहा जबकि मैक्सिको 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दक्षिण कोरिया 3 अंकों के साथ तीसरे और जर्मनी 3 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर रहा।
जर्मनी को आगे बढ़ने के लिए स्वीडन के समान परिणाम चाहिए था, लेकिन स्वीडन ने ग्रुप के दूसरे मैच में मैक्सिको को 3-0 से हराते हुए नॉकआउट का टिकट कटाया। जर्मनी और दक्षिण कोरिया का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटकात दिख रहा था, लेकिन इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में में कोरियाई खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। द. कोरिया को कॉर्नर मिला और इस पर कई डिफ्लेक्शन के बाद किम यंग गोन ने गोल दागते हुए द. कोरिया को 1-0 की बढ़त दिलाई। जर्मनी के लिए इतना ही काफी नहीं था कि सोंग हुआंग मिन ने अंतिम क्षणों में गोल दागते हुए द. कोरिया को 2-0 से जीत दिला दी।