11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

बास्केटबाल में मप्र की खिताबी हैट्रिक

भोपाल । मध्यप्रदेश ने राजस्थान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 69-66 से पराजित कर हैदराबाद में खेली गई 43वी सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप मे बालक वर्ग का खिताब लगातार तीसरी बार जीत लिया। एसएटीएस इंडोर स्टेडियम सरूरनगर में खेले गए खिताबी मुकाबले में मप्र पहले क्वार्टर में 14-6 से आगे थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में राजस्थान ने 37 अंक बनाते हुए मध्यांतर तक 43-31 की बढत बना ली। तीसरे क्वार्टर में मप्र के जझारू खिलाडियों ने शानदार डिफेंस कर तेज काउंटर अटैक से अंक बनाते हुए 55-54 से अग्रता बनाई। विजेता टीम के खिलाडियोें ने इसी लय का अंतिम क्वार्टर में भी बनाए रखा तथा 69-66 से खिताब अपने नाम किया। मप्र की ओर से विराट धाकड ने 19 व अमन नेगी ने 13 अंक बनाए। टीम के कोच भोपाल के ए. सुरेश थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles