23.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज जीती, बनाए कई रिकार्ड

भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे मैच में 200 रन से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एक देश के खिलाफ लगातार सर्वाधिक द्विपक्षीय सीरीज जीती है। भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए यह कमाल किया है। गौरतलब हो कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 से 2023 तक लगातार 13वीं बार सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान ने 1996 से 21 तक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती है।भारत अब पाकिस्तान के कहीं आगे निकल गया है। इसके अलावा भारत ने 2007 से 2023 तक श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10 सीरीज जीती है। वहीं, पाकिस्तान ने 1999 से 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 लगातार सीरीज जीती है।

चौथी बड़ी जीत

इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के मामले में चौथी बड़ी जीत दर्ज की है। 2018 में भारत ने मुंबई में खेले गए एक मैच में वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था। वहीं, त्रिनिदाद में 200 से हराया। 2007 में वडोदरा में खेले गए मैच में 160 रन से हराया था। 2011 में इंदौर में भारत ने 153 रन से जीत दर्ज की थी।

मैच का हाल

त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए। चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 151 रन पर रोक दिया। शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए। मुकेश कुमार के खाते में तीन विकेट तो कुलदीप यादव को दो मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles