भोपाल। देश के न 10 स्नूकर खिलाडी अनुराग गिरी ने अपने साथी मप्र स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियन पियूष कुशवाह को 5-1 (42-78, 84-61, 91(91)-00, 78-31, 87-27, 80-37) से पराजित करते हुए यहॉ सम्पन्न हुई भोपाल ओपन स्नूकर प्रतियोगिता जीत ली। विजेता ट्रॉफी के साथ अनुराग ने प्रतियोगिता में सबसे बडे ब्रेक (91) का अवार्ड भी अपने नाम किया। प्रतियोगिता जेएमडी क्लब, इन्द्रपुरी में सम्पन्न हुई व पुरस्कार वितरण क्लब के संचालक आकाश मालवीय ने किया।
खिताबी मुकाबले में 6 रेड स्नूकर में स्टेट चैम्पियन पियूष ने 78-42 से पहला फ्रेम अपने नाम किया। किन्तु देश के न 10 स्नूकर खिलाडी अनुराग ने अपनी लय हासिल करते हुए अगले फ्रेम 84-61, 91-00, 78-31, 87-27, 80-37 से अपने पक्ष में करते हुए खिताब अपनी झोली में डाला। उल्लेखनीय है कि मप्र राज्य स्नूकर व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में अनुराग उपविजेता हैं। जबकि पियूष 6 रेड स्नूकर के मप्र स्टेट चैम्पियन हैं। दोनों ही प्रतिभावान क्यूईस्ट साईक्लोन क्लब, एमपी नगर, झोन-1 में नितिन कैथवास के मार्गदर्शन में अपने खेल को संवार रहे हैं। सेमीफायन में अनुराग ने अमन बंसोड को पराजित किया था।