भोपाल। महाराष्ट्र के पुणे में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भोपाल की सूरज नगर निवासी शूटिंग खिलाड़ी पूजा विश्वकर्मा ने स्कीट इवेन्ट में आज मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। पूजा विश्वकर्मा ने यह पदक बालिका वर्ग की व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में अर्जित किया। भोपाल की ही टेनिस खिलाड़ी महक जैन ने आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात की खिलाड़ी को 6-4, 2-6, 6-4 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आज खेले गए स्कीट इवेन्ट के फाइनल मुकाबले में राजस्थान पहले, पंजाब दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। गौरतलब है कि शूटिंग अकादमी की पूर्व खिलाड़ी रही पूजा विश्वकर्मा ने अकादमी में शूटिंग खेल की बारीकियां सीखी हैं। मध्यमवर्गीय परिवार की होनहार शूटिंग खिलाड़ी पूजा विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया।
