31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भोपाल पुलिस ने पोस्टल को हराया

भोपाल। भोपाल पुलिस और पोस्टल के बीच आज खेले गए  मुकाबले में भोपाल पुलिस ने पोस्टल को 61 रनों से हराकर मैच जीता ।

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल पुलिस ने सर्वेश 62 जगदीश यादव 30 रनों की पारी से 184 रन 20 ओवर में 5 विकेट पर बनाये पोस्टल की और से गेंदबाजी करते हुए मनोज शेट्टी 2,नितिन,संदीप और योगेंद्र को एक एक सफलता मिली जवाबी पारी खेलते हुए पोस्टल की पूरी टीम 20 में 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी महेंद्र मिश्रा ने 55 रन बनाये भोपाल पुलिस से अतुल दीक्षित 2 विकेट,आदर्श और राम दुबे 1-1 सफलता प्राप्त की आज के मैच का मैन ऑफ द मैच सर्वेश रहे इससे पहले प्रतियोगिता का  उदघाटन स्वदेश से अक्षत शर्मा,रियान वाटर के जोनल मैनेजर रोहन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर सुशील सिंह ठाकुर,हारिस रउफ,एच के सूदन, नारायण शर्मा,अरमान खान और आयोजन सचिव महफूज़ अली उपस्थित रहे ।

कल प्रतियोगिता में 3 मैच खेले जाएंगे

प्रोफेसर इलेवन विरुद्ध

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles