भोपाल। ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आज 19 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल रेल्वे यूथ क्लब व ज्योतेरादित्य अकादमी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज्योतेरादित्य अकादमी ने 114/10 रन बनाए मोहित झावा ने 46 व प्रंकेश राय ने 20 रन बनाए रेल्वे यूथ क्लब की ओर से नवीन नागले ने 4 व सनी कुमार ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए रेल्वे यूथ क्लब की टीम ने 119/4 15.4?ओवरों मैं बनाकर मैच व प्रतियोगिता को 6 विकेट से जीत लिया कप्तान अभिषेक सिंह ने 40 व पलाश श्रीवास्तव ने 24 रन बनाए ,ज्योतेरादित्य अकादमी की ओर से राहुल ,प्रंकेश ,शरीफ़ व नदीम ने क्रमशः 1-1 विकेट लिये
इस प्रकार रेल्वे यूथ क्लब ने मैच को जीतकर ट्रोफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया ।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नवीन नागले को मैन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल चुना गया ।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- क्रिश मल्होत्रा (मयंक अकादमी)
(2) श्रेष्ठ गेन्दबाज़ :-नवीन नागले (रेल्वे यूथ क्लब)
(3) श्रेष्ठ विकेट कीपर :-आयुष यादव (ज्योतेरादित्य अकादमी)
(4) मैंन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल:-नवीन नागले (रेल्वे यूथ क्लब)
(5)मैन ऑफ़ द टूर्नामेण्ट :- पुनीत दाते (रेल्वे यूथ क्लब)
आज प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अथिति ध्रुव नारायण सिंह पूर्व विधायक ने सैयद साजिद अली प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कॉग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ,इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे वरिष्ठ क्रिकेटर इक़बाल सिद्दीक़ी ,मोहन चतुर्वेदी ,श्याम मूर्ति ,हेमंत सूदन ,मुजीब ऊद्दिन ,जावेद हमीद महफ़ूज़ अली आदि ।