भोपाल। रेलवे की चित्रलेखा और अंजलि कलिता ने सीएजी की सारुनी शर्मा और शीतल की जोड़ी को 21-19, 22-20 से हराकर सेंट्रल जाेन बैडमिंटन का महिला युगल खिताब जीत लिया। रेलवे ने मिश्रित युगल खिताब भी अपने नाम किया। इसमें रेलवे के कबीर कंजारकर और अनुरिया दास की जोड़ी ने सीएजी के मानिकनंदन और सारुनी शर्मा की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराया।टीटी नगर स्टेडिमय में आयोजित इस प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष/महिला एकल और पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुष एक फाइनल में शुभांकर डे और हर्षित अग्रवाल आमने-सामने होंगे। जबकि महिला एकल फाइनल में रेलवे की चित्रलेखा और सेली रेनी में भिड़ंत होंगी। चित्रलेखा ने सेमीफाइनल में सीएजी की साजिया खान को 21-10, 21-11 से हराया। जबकि सेली रेनी ने ज्योति को 21-13, 21-18 से हराया।