नई दिल्ली। स्पिन गेंदबाज चहल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में अपना वर्चस्व बना सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कायम रखने वाली टीम इंडिया का मिशन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है। जिसको लेकर टीम काफी तैयारियां भी कर रही है। इसी बीच भारत को आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अगर कलाई के जादूगर स्पिन गेंदबाज चहल तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में कीर्तिमान रच सकते हैं। जिसके चलते वो भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। दरअसल, अभी तक चहल के नाम 34 मैचों में 50 विकेट हैं। वह रविचंद्रन अश्विन (52 विकेट) से दो विकेट दूर हैं, जबकी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (51 विकेट) एक विकेट पीछे हैं। जिसके चलते साथी कुलदीप के वापस आने के बाद अगर चहल ऐसा कारनामा करते हैं तो उनके नाम ये ख़ास कीर्तिमान जुड़ जाएगा। बता दें की इस कीर्तिमान के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी निगाहें होंगी। उन्होंने पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ आराम लिया था। जिसके बाद उनकी भी टीम में वापसी हुई है तो उनके खेल पर भी फैंस की नजरे होंगी। बता दें कि क्रिकेट के छोटे फोर्मेट में विराट के बल्ले से अभी तक एक भी शतक नहीं निकला है।