भोपाल। शहर में इस माह सीबीएसई के दो बड़े आयोजन होने वाले हैं। वेस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 सितम्बर और सीबीएसई कलस्टर स्टेट लेवल खो-खो प्रतियोगिता 20 सितम्बर से रेड रोज स्कूल भोपाल में आयोजित होगी। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 93 स्कूलों के साथ-साथ राजस्थान के 125 स्कूल और गुजरात के 29 स्कूलों की टीमों के 1786 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन सभी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन आ गए हैं।
जिसमें अंडर-19 बालक वर्ग में 88 और बालिका वर्ग में 82, अंडर-17 बालक में 352 और बालिका वर्ग में 242 एवं अंडर-14 बालक वर्ग में 611 और बालिकाओं में 411 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अब तक की सर्वाधिक भागीदारी है। वहीं, खो-खो प्रतियोगिता में भोपाल शहर के 18 स्कूलों की 39 टीमों के साथ-साथ प्रदेश से जबलपुर, इन्दौर, ग्वालियर एवं सागर के 97 स्कूलों की 165 टीमें भाग ले रही हैं। अंडर-17 बालक आयु वर्ग में 49 और अंडर-17 बालिका में 63 एवं अंडर-19 बालक में 26 और अंडर-19 बालिका में 27 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। यह जानकारी आयोजन सचिव सागर रायकवार द्वारा दी गई।