भोपाल। बैंगलूरू में खेली जा रही सातवीं राष्ट्रीय सब जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग में आज म.प्र. राज्य पुरूष हाॅकी अकादमी और हाॅकी पंजाब के मध्य क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला गया। इस कश्मश मुकाबले में म.प्र. हाॅकी अकादमी ने हाॅकी पंजाब को 4-3 से परास्त कर सेमी फायनल में जगह बनाई। चारों गोल अकादमी के खिलाड़ी सौरभ पसीने ने दागे। हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेश अकादमी 1-2 से पीछेे थी। मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की ओर से 30वें, 59वें, 60वें और 65वें मिनट में सौरभ पसीने ने पेनाॅल्टी कार्नर से चार गोल कर टीम को जीत दिलाकर सेमी फायनल में पहुंचाया। जबकि पंजाब की ओर से मैच के तीसरे मिनट में पेनाॅल्टी कार्नर से पहला गोल टीम के खिलाड़ी प्रतीक शर्मा ने किया। दूसरा गोल 33वें मिनट में नवप्रीत सिंह ने पेनाॅल्टी कार्नर से किया। मैच के 48वें मिनट में पंजाब की ओर से तीसरा फील्ड गोल टीम के खिलाड़ी सुदर्शन सिंह ने किया। सेमी फायनल मुकाबला 20 मई को प्रातः 7.30 बजे मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मध्य खेला जायेगा।