17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

हाकी मध्यप्रदेश ने जीता जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

हॉकी मध्य प्रदेश ने गुरुवार को हॉकी चंडीगढ़ को 4-2 से हराकर 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हॉकी मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक दो गोल श्रेयस धूपे ने 17वें और 46वें मिनट पर दागे जबकि मोहम्मद कोनैन डैड 25वें और अली अहमद 52वें मिनट पर शानदार गोल कर जीत की पटकथा लिख दी। हॉकी चंडीगढ़ के लिए सुमित ने नौवें और सुरिंदर सिंह 31वे मिनट पर गोल किए।

हॉकी मध्य प्रदेश के कोच मंगल वैद ने कहा “ हमारा मकसद गेंद पर कब्जा बनाये रखना और काउंटर की तलाश करके राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना था। राउरकेला पहुंचने से पहले हमारे खिलाड़ियों ने तालमेल बैठाने और विरोधियों पर दबाव बनाने की दिशा में काम किया। मुझे लगता है कि इससे हमें बहुत मदद मिली। भाग लेने वाली सभी टीमों में कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, और मुझे लगता है कि खिताब का फैसला उस दिन प्रत्येक टीम के प्रदर्शन और भाग्य के आधार पर किया गया था।”

हाकी चंडीगढ़ के कोच गुरमिंदर सिंह ने कहा “टीम ने पूरी चैंपियनशिप में बहुत अच्छा खेला, हमने राउरकेला आने से पहले अपने सेट-अप और पेनल्टी कॉर्नर पर काम किया और यह हमारे लिए अच्छा रहा कि अंत में हम यहां तक ​​पहुंच गए। हमने जिन भी टीमों के खिलाफ खेला वे अच्छी थीं, लड़कों के लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा।” इस बीच, हॉकी हरियाणा ने हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा को 3-1 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। हाकी हरियाणा के कोच भरत सिंह ने कहा “ “चैंपियनशिप के दौरान मुझे अपनी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा था, हमने पहुंचने से पहले एक टीम के रूप में पेनल्टी कॉर्नर का अभ्यास किया और यह वह प्रेरक शक्ति साबित हुई जिसने हमें कांस्य पदक दिलाया।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles