40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एनसीसीसी की एकतरफा जीत, एफएमएस ने बीयू भोपाल को हराया

भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के दिन 02 मुकाबलें खेले गये जिसमें पहला मुकाबला एनसीसीसी और परफेक्ट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एनसीसीसी की टीम ने मोहित झाबा के नाबाद 56 गेंदो में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 114 रन और अनुपम गुप्ता के 36 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनायें।

परफेक्ट क्लब की ओर से अमन ने 2 विकेट लिये 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी परफेक्ट क्लब की टीम 10.2 ओवरों में 31 रनों पर आल आउट हो गई। एनसीसीसी की ओर से पीयूष ने 3 और संदीप ने 2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैंच एनसीसीसी ने 170 रनों से जीतकर क्वाटर फाईनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच एनसीसीसी के मोहित झावा को दिया गया।

यह भी देखें – खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कैंटीन का किया औचक निरीक्षण 

दूसरा मुकाबला मंत्रा एफएमएस और बीयू भोपाल के बीच खेला गया जिसमे टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये मंत्रा एफएमएस की टीम ने अमित के 59 रनो की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनायें बीयू भोपाल की ओर से शोऐब और सलीम ने 2-2 विकेट लिये। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीयू भोपाल की टीम 16.4 ओवरो में 99 रनो पर आल आउट हो गई। मंत्रा एफएमएस की ओर से अतुल, सुनील और रूपेश ने 2-2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच मंत्रा एफएमएस ने 53 रनों से जीता मैन आफ द मैच मंत्रा एफएमएस के अमित को दिया गया।

इस अवसर पर हमारे बीच वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शुक्ला एवं एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला उपस्थित थे। जिन्होने मैन आफ मैच खिलाड़ी को समाम्नित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles