भोपाल। चैन्नई मेें 26 से 31 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित वायएआई जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोटर्स सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। चैन्नई में ही 1 से 6 जनवरी, 2019 तक आयोजित इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा में अकादमी के खिलाड़ी जौहर दिखाएंगे।
जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप के लेजर 4.7 बालिका वर्ग में हर्षिता तोमर तथा बालक वर्ग में राम मिलन यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह आॅप्टीमिस्ट क्लास के बालिका वर्ग में उमा चैहान तथा लैजर रेडियल बालक वर्ग में गोविन्द बैरागी ने एक-एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। आप्टीमिस्ट बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी तथा बालक वर्ग की लैजर रेडियल स्पर्धा में सतीश यादव ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। जबकि 29er ओपन इवेन्ट में आशीष विश्वकर्मा और अलंकार सूर्यवंशी की जोड़ी ने रजत पदक जीता। इसके अलावा लैजर 4.7 बालिका वर्ग में श्रद्धा वर्मा और आप्टीमिस्ट ग्रीन फ्लीट इवेन्ट में विद्यांशी मिश्रा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है और वायएआई जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की है। चैम्पियनशिप में उक्त खिलाड़ियों ने अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक जी.एल. यादव मार्गदर्शन में भागीदारी की। सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा भी साथ थे।