नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के लिए टीम में तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मैदान पर उतारा था। वहीं भारत को दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेलना है और इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जाएगा क्योंकि कानपुर की कंडीशन कुछ अलग है।
कुलदीप के खेलने पर नहीं लिया गया फैसला
कानपुर की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है और इस परिस्थिति में भारत एक तेज गेंदबाज को बैठाकर टीम में कुलदीप यादव या फिर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में नायर से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार कर रही है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है और हम इस पर मैच वाले दिन फैसला करेंगे।
कंडीशन के मुताबिक होगा प्लेइंग इलेवन का चयन
नायर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं अभी आपको प्लेइंग इलेवन नहीं बता सकता क्योंकि हर कोई अभी उपलब्ध है। अभी तक नहीं पता कि हम किस सतह पर खेलने जा रहे हैं। टीम संयोजन तय करने में परिस्थितियां एक बड़ा कारण होंगी। यहां परिस्थितियां इतनी बदल गई हैं कि हमें कल (27 सितंबर को) यहां धूप खिलने की उम्मीद है।
कानपुर में सबकी होगी बल्ले-बल्ले
कानपुर के पिच क्यूरेटर ने कहा कि इस पिच पर सभी क्रिकेटरों के लिए कुछ न कुछ होगा। उन्हें उम्मीद है कि दिन के पहले दो सेशन में तेज गेंदबाजों को कुछ फायदा मिलेगा और साथ ही उनका मानना है कि बल्लेबाजों को शुरुआती दो दिन बल्लेबाजी करना आसान होगा। इसके बाद इस पिच पर स्पिनर अपना कमाल दिखाएंगे। क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा कि कानपुर में भी चेन्नई मैच जैसा अहसास होगा। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी 3 दिन पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी।