42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

रोहित शर्मा फिर संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

 

नई दिल्ली,भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाना है। इसके बात दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली टेस्ट टीम की अगुवाई तो कर रहे हैं, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 139 रनों की पारी खेली थी।

विराट को अगर वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जाता है, तो ऐसे में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे। इससे पहले विराट को एशिया कप में भी आराम दिया गया था और रोहित की कप्तानी में भारत एशिया कप चैंपियन बना था। वर्ल्ड कप को देखते हुए विराट को पर्याप्त आराम दिया जा रहा है।वेस्टइंडीज के भारत दौरे के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है। लगातार बिजी शेड्यूल देखते हुए ही विराट कोहली को आराम दिए जाने की बात कही जा रही है। विराट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles