33.4 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप: विनेश फोगाट ने रजत पदक जीता

नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत लिया। किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को संगीता ने 59 किग्रा में कांस्य पदक जीता।
चार पदक अब तक जीते : यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दो पदकों के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या चार पहुंच गई है। हालांकि भारत को अभी पहले स्वर्ण पदक की तलाश है। इससे पहले पुरुष ग्रीको रोमन वर्ग में राजेन्द्र ने 55 किग्रा में और हरप्रीत ने 82 किग्रा में देश को कांस्य पदक दिलाए थे। संगीता ने 59 किग्रा में कोरिया की जियुन युम को एकतरफा अंदाज में 9-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। संगीता क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की नबीरा इसेनबायेवा से 5-15 से हार गई थीं लेकिन इसेनबायेवा के फाइनल में पहुंचने कारण संगीता को कांस्य पदक का मुकाबला खेलने को मिला जिसमें उन्होंने बाजी मार ली।
भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान का कांस्य पदक जीतने का सपना किर्गिस्तान की मीरिम झुमानाजारोवा के हाथों 6-12 की हार के साथ टूट गया।दिव्या ने क्वालिफिकेशन में ताइपे की वेन लिंग चेन को 2-0 से हराया लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें मंगोलिया की तुमेंसेतसेग शारखू से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। वह मुकाबले में कोई भी चुनौती पेश नही कर सकीं।शारखू के फाइनल में पहुंचने के कारण दिव्या को कांस्य का मुकाबला खेलने को मिला लेकिन उसमें वह कुछ खास नहीं कर सकीं और पराजित हो गईं। 55 किग्रा वर्ग में भारत की ललिता को क्वार्टर फाइनल बाउट में मंगोलिया की दवाचीमेग आरखेमबायर से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। किरण को 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की एलमिरा सिजदीकोवा ने आसानी से 13-3 से पराजित कर दिया। ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश ने रजत पदक से अप्रैल में होने वाले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया है। विनेश ने हालांकि ग्लासगो में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था लेकिन इस प्रतियोगिता में उनका रजत पदक 50 किग्रा में आया। स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना चीन की चुन लेई से हुआ जिसमें उन्हें 2-3 से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय पहलवान ने क्वालिफिकेशन में कोरिया की ह्यूंगजू किम को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने अंतिम आठ में कजाकिस्तान की मारिना जाकशेवकाया को 12-3 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में विनेश ने पूर्व एशियाई चैंपियन जापान की यूकी इरी को हराया। दोनों का स्कोर 4-4 रहा लेकिन बड़े अंक लेने के कारण विनेश फाइनल में पहुंच गईं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles