पुणे। वेस्टइंडीज ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच को 43 रनों से जीत लिया है। भारत की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाया। कोहली ने 119 गेंदों में 107 रन बना भारतीय उम्मीदों को काफी समय तक जिंदा रखा। मार्लन सैमुअल्स ने कोहली को आउट कर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी। सैमुअल्स ने तीन विकेट हासिल किया। 284 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47.4 ओवर में 240 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा को जेसन होल्डर ने क्लीन बोल्ड किया। कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी हुई। नर्स की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में शिखर धवन 35 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। धवन के बाद अंबाती रायडु भी कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। ऋषभ पंत से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदे थे, लेकिन एक बार फिर वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पंत को नर्स ने 24 के स्कोर पर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। जेसन होल्डर की गेंद पर धोनी अपना कैच शाई होप को दे बैठे। धोनी महज 7 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ओबेड मेकॉय की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 10 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया तो वहीं शाई होप ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 95 रन बनाए। होप ने 113 गेंदों में 6 चौके और तीन चौके की मदद से 95 रन बनाए। बुमराह ने होप को आउट कर वेस्टइंडीज के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। पहले विकेट के लिए कीरेन पॉवेल और चंद्रपाल हेमराज के बीच पहले विकेट के लिए महज 25 रनों की साझेदारी हुई। हेमराज 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद बुमराह ने कीरेन पॉवेल को भी 21 के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इस मैच में वापसी कर रहे युवा गेंदबाज खलील अहमद ने मार्लन सैमुअल्स को धोनी के हाथों कैच आउट करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
सैमुअल्स 9 रन बनाकर आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 21 गेंदों में 37 रन बनाने वाले हेटमायर ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और दो चौके लगाए। हेटमयार को महेंद्र सिंह धोनी ने 37 के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने रोवमैन पॉवेल को भी 4 के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद छठे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर और शाई होप के बीच 76 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने होल्डर को 36 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फेबियन एलीन भी कुछ खास नहीं कर सकें और 5 रन बनाकर चहल की गेंद पर पंत को अपना कैच दे बैठे.