22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

क्या बारिश के चलते रद्द होगा दूसरा टेस्ट?

21 साल से भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर एक बार फिर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने की दहलीज पर है. इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य देकर भारत ने चौथे दिन दो विकेट 76 रन पर निकाल दिए. वेस्टइंडीज को अभी भी 289 रन बनाने हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में भी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. लेकिन खेल के पांचवें दिन से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज के करियर के बेस्ट प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में सूपड़ा साफ करने के करीब पहुंच गया है. हालांकि चौथे दिन के खेल में बारिश के चलते काफी समय तक मैच रोकना पड़ा. ऐसे में पांचवां टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. लेकिन वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन के खेल में 80 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलसियस होने की आशंका है. ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत तक रहेगा. ऐसे में मौसम इस मैच में टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन सकता है.

सिराज ने चौथे दिन के पहले सेशन में पांच विकेट लिए जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 183 की बढत लेने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर चाय से 35 मिनट बाद घोषित करके वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट 76 रन पर गंवा दिए थे. उसे अभी भी 289 रन और बनाने हैं. टी चंद्रपाल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7.54 की धमाकेदार रन रेट के साथ 2 विकेट पर 181 रन ठोके. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles