धर्मशाला। मध्यप्रदेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बड़ौदा के खिलाफ ग्रुप ए मैच में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके अभी पांच विकेट शेष हैं। मध्यप्रदेश पहली पारी में 217 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई थी, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को पहली पारी के आधार पर 53 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। बड़ौदा की तरफ से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे। मध्यप्रदेश की तरफ से ईश्वर पांडे ने 29 रन पर पांच विकेट और पुनीत दाते ने 40 रन पर तीन विकेट लिए। मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 179 रन की हो गई है। मध्यप्रदेश की तरफ दूसरी पारी में नमन ओझा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।