नई दिल्ली,तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के कारण तमिलनाडु में स्थिति नाजुक होने के बाद बीसीसीआई ने अभी तक भारत और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए कोई फैसला नहीं किया है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि 16 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिये बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि चेन्नई इस मैच की मेजबानी के लिए तैयार है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी और गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच आयोजित किया था। शिर्के ने कहा ‘बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर निगरानी रख रहा है। बीसीसीआई मामले की संवेदनशीलता को समझता है और परिस्थिति के अनुसार ही कोई फैसला लेगा।’बोर्ड सचिव ने कहा, ‘बीसीसीआई के पास कई वैकल्पिक स्थल हैं। हमारे पास कई नए स्थल भी है इसलिए मेजबानी के लिए स्थलों की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसे किसी फैसले के रूप में न देखा जाए। कोई भी फैसला हालात और लोगों की भावनाओं को देखकर ही लिया जाएगा।’
शिर्के ने बताया कि सात दिसंबर से डिंडीगुल में ओड़िशा और झारखंड के बीच होने वाले राउंड नौ के रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच का कार्यक्रम बदला गया है। इस मैच के स्थल और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। इस बीच तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘हमने आज सुबह बोर्ड को पत्र लिखा कि हम ओड़िशा और झारखंड के बीच रणजी मैच तथा अंडर 19 मैच आयोजित नहीं करा पाएंगे क्योंकि राज्य में जयललिता की मौत पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित है साथ ही स्कूल और कॉलेज तीन दिन के लिए बंद है। लेकिन 12 दिसंबर के बाद राजकीय शोक की अवधि समाप्त हो जाएगी और हम टेस्ट मैच का आयोजन कर सकेंगे।’