इंदौर। मप्र बैडमिंटन लीग की दूसरी चयन बैडमिंटन स्पर्धा भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में 24 से 27 अगस्त तक होगी। मप्र बैडमिंटन लीग आयोजन सचिव दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि स्पर्धा में 11,13,15,17 और 19वर्ष बालक एकल, 11,13,15और 17 वर्ष बालिका एकल, महिला एकल, पुरुष एकल और पुरुष युगल एवं +40 पुरुष युगल मुकाबले हैं। भोपाल स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 21 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर दी जा सकती हैं।
मप्र में पहली बार 18 लाख रुपए इनामी राशि की मप्र बैडमिंटन लीग हो रही हैं. चार चयन स्पर्धाओं से 120 खिलाड़ियों का चयन फाइनल्स के लिए होगा। हरेक चयन बैडमिंटन स्पर्धा से 30-30खिलाडी चुने जाएंगे, पहली चयन बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर में हो चुकी है। जिससे 30 खिलाड़ियों का चयन हो चुका हैं, दूसरी चयन स्पर्धा भोपाल के टी टी नगर के चार कोर्ट्स पर 24 से 27 अगस्त तक है।