नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 12 के एक रोमांचक मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. मुंबई ने कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
शुरुआती झटकों के बाद मुंबई का जीत हासिल करने मुश्किल लग रहा था, लेकिन पोलार्ड ने एक छोर अकेले संभालते हुए तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिलाई.
इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले. उनके स्थान पर पोलार्ड ने कप्तानी की. मुंबई को रोहित की कमी खली. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे जरूरत थी. आईपीएल पदार्पण कर रहे सिद्धेश लाड (15) 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (21) और क्विंटन डी कॉक (24) भी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट आए थे.
इस बीच पोलार्ड मैदान पर आ चुके थे. उन्हें दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी. ईशान किशन (7) ने अपने कप्तान को निराश किया. ईशान का विकेट 94 के कुल स्कोर पर गिरा. वह रन आउट हुए. यहां पंजाब के लिए थोड़ी परेशानी की बात थी क्योंकि इन फॉर्म बल्लेबाज हार्दिक पांड्या विकेट पर आ चुके थे.
मुंबई को यहां से जीत के लिए 48 गेंदों पर 104 रनों की दरकार थी. इन दोनों खासकर पोलार्ड ने कुछ बड़ शॉट लगाकर रनों और गेंदों को अंतर को कुछ कम किया. मुंबई को 30 गेंदों पर अब 63 रनों की जरूरत थी, लेकिन यहां मेजबान टीम को झटका लगा. हार्दिक (19) एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड मिलर द्वारा लपके गए. उनके भाई क्रुणाल पांड्या (1) भी 140 के कुल स्कोर पर शमी का ही शिकार बने.
लेकिन मुंबई के लिए अच्छी बात यह थी कि पोलार्ड अभी भी मैदान पर थे. उन्होंने अपने तूफानी खेल से रनों के पहाड़ को बोना साबित कर मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मुंबई को चार गेंदों पर चार रन की जरूरत थी. अल्जारी जोसेफ (नाबाद 15) और राहुल चाहर (नाबाद 1) ने टीम को जीत दिलाई.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस (MI): कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिद्देश लाड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह.