भोपाल। रिआन वाटर ने सेकंड इनिंग को पांच विकेट से हराकर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले गए एक अन्य मैच में पत्रिका ने नवदुनिया को पांच विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सेकंड इनिंग ने पहले खेलते हुए 15.4 ओवर में 87 रन जोड़े। इसमें अमित लिटोरिया ने 21, विनोद और नीरव ने 16-16 रन बनाए। रिआन की ओर से विकास, रूपेश, शेखर दीक्षित और शरद ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रिआन वाटर ने जरूरी रन 11.5 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। इसमें विकास परमार और भंडारी ने 24-24 रन बनाए। पुनीत को दो विकेट मिले। इससे पहले खेले गए मैच में नवदुनिया ने छह विकेट पर 117 रन बनाए। इसमें हर्ष परिहार ने 36, सत्येश श्रीवास्तव ने 26 और कप्तान प्रभात शुक्ला ने 21 रन बनाए। सुरेश और भारत को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पत्रिका ने जरूरी रन 16.1 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। राहुल शिंदे ने 44 और कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। सतेंद्र 15 रनों पर नाबाद रहे। प्रभात शुक्ला ने दो विकेट लिए। अमित शुक्ला और सतेंद्र को एक-एक सफलता हाथ लगी। राहुल शिंदे और विकास परमार राधारमन ग्रुप मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें साई के डायरेक्टर राजिंदर सिंह और बालभवन स्कूल के संचालक गोल्फर उमर अली ने पुरस्कृत किया।
कल के मैच
दैनिक भास्कर बनाम इंडिपेंडेंट मेल
सुबह 9.30 बजे
मेट्रो पोस्ट बनाम जनचर्चा
फाइनल
दोपहर 12.30 बजे