19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स चीन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक, मप्र अकादमी के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर

भोपाल। चीन के तेगंडू में इन दिनों चल रहे विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने स्वर्ण एव कांस्य पदक पर निशाना लगाया है.उन्होंने यह स्वर्ण 50 मीटर थ्री पोजीशन व्यक्तिगत एव टीम स्पर्धा में जीता है। यह उनका वर्ल्ड लेवल पर जीता गया छठवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने चार गोल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में और एक गोल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता है।व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल व टीम इवेंट में अन्य खिलाड़ी सरताज सिंह व ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता ।

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर

ऐश्वर्या के पदक जीतने पर मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर है. उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर मेँ अध्ययनरत हैं।मध्यप्रदेश से 11 अलग-अलग विधाओं के खिलाड़ी चेगंडू (चीन) में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसमें नौ खिलाड़ी मध्य प्रदेश की विभिन्न अकादमी से हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles