22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

स्टेडियम के ‘‘समर-कैम्प’’ में बच्चे सीख रहे  अच्छा खिलाड़ी बनने के गुर

भोपाल। खेलों में रूचि रखने वाले बच्चों को समर कैम्प के माध्यम से खेलों की बारीकियां सीखकर प्रतिभा निखारने और स्वयं को अच्छा खिलाड़ी साबित करने का अवसर मिलता है। राजधानी  स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में 15 अप्रैल से 15 जून 2019 तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होकर खेल विधा के गुर सीख रहे हैं। इस वर्ष समर कैम्प में गोल्फ खिलाड़ियों के लिए जहां गोल्फ खेल को शामिल किया गया है.  वहीं साढ़े चार से नौ वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए मल्टी स्पोर्ट्स किड्स फिटनेस प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है। मणिपुर के दो सौ वर्ष पुराने मार्शल आर्ट फनोबा के प्रदर्शन से 18 अप्रैल सायं 05 बजे कैम्प की विधिवत शुरूआत होगी। केटरीना कैफ, संजय दत्त तथा सुशांत सिंह राठौर के फिटनेस ट्रेनर एवं वर्ल्ड फनोबा फेडरेशन के रणवीर सिंह लायसराम के मार्गदर्शन में फनोबा का प्रदर्शन होगा।

संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने बताया कि टी.टी. नगर स्टेडियम में सुबह 6 से  8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक  बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार संबंधित खेलों में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर साल ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। समर कैम्प में शामिल बच्चों में से प्रतिभा शाली खिलाड़ी का चयन कर उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन  का अवसर उपलब्ध कराया जाता है।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलों में कैरियर बनाने का समर कैम्प अच्छा माध्यम है। खेल संचालक ने बताया कि  दो माह तक चलने वाले इस समर कैंप में शामिल होने वाले बच्चों के लिए आठ सौ रूपये शुल्क  निर्धारित किया गया है। बच्चों को विभाग द्वारा इस वर्ष दो टी शर्ट प्रदान की जा रही हैं। बी पी एल (गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों के ऐसे बच्चे जो निर्धारित खेलों में  प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें शुल्क में पचास फीसदी छूट दी जा रही है।  समर कैम्प में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए  एक सौ से अधिक प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है।  खेल संचालक डॉ थाउसेन ने समर-कैम्प  आयोजन को खिलाड़ी बच्चों के लिए स्वर्णिम अवसर बताया और कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में समर कैम्प काफी मददगार साबित हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में दो माह का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

’मस्ती की पाठशाला’

  बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण देने से पूर्व उन्हें ‘एरोबिक’ के माध्यम से ऊर्जा से सराबोर किया जाता है। मस्ती की इस  पाठशाला में संगीत की लय पर थिरकते और एरोबिक करते बच्चे आकर्षण का केन्द्र बनते है।

’इन खेलों में प्रशिक्षण’

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कराते, फुटबॉल, मलखंब, बॉकिं्सग,चेस बॉकिं्सग, जूडो, किड फिटनेस, गोल्फ, स्केटिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बीच वॉलीबॉल, बिलियर्ड स्नूकर, टेनिस और जिमनास्टिक खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों के लिए योग प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है।

’मल्टी स्पोर्ट्स किड्स फिटनेस प्रोग्राम’

समर कैंप में मल्टी स्पोर्ट्स किड्स फिटनेस प्रोग्राम के माध्यम से चार से नौ साल की उम्र के नन्हे मुन्ने बच्चों को खेलों से जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए यह एक आकर्षक प्रोग्राम है। जिसके लिए दिल्ली से प्रशिक्षक एवं विशेष उपकरण बुलवाये गये हैं, जो साढ़े चार से नौ वर्ष की आयु के बच्चों को मल्टी स्पोर्ट्स सिस्टमेटिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण देंगे।

गोल्फ की ट्रेनिंग

 खेल संचालक की पहल पर पहली बार समर कैंप में गोल्फ खेल को शामिल किया गया है। गोल्फ खिलाड़ियों के लिए घुड़सवारी अकादमी के समीप गोल्फ ड्रायविंग कोर्स बनाया गया है और इसके प्रशिक्षण हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षक बुलवाये गये हैं। समर कैम्प में नौ से अठारह वर्ष तक के खिलाड़ियों केा दो माह तक गोल्फ का प्रशिक्षण भीे दिया जावेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles