भोपाल: मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी भोपाल की केएम दीक्षा ने साउंड रनिंग ट्रैक फेस्ट में हिस्सा लेकर 1500 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाया। 25 साल की दीक्षा ने 4 मिनट 04.78 सेकंड का समय लिया और तीसरे नंबर पर रहीं। ‘उन्होंने हरमिलन बैंस का साल 2021 में बनाया रिकॉर्ड तोडा। तब हरमिलन ने नेशनल में 4 मिनट 05.39 सेकंड का समय लिया था। अमेरिका में आयोंजित इस टूरनमिंट में भारत के अविनाश साबले 5000 मीटर में दूसरे पर रहे। उन्होंने 13 मिनट 20.37 सेकंड में रेस पूरी की। कार्तिक कुमार ने 10 हजार मीटर मेँ दूसरा स्थान पाया। यह वर्ल्डं एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज लेवल इवेंट है। इस बीच, किंग्सटन में जमैका एथलेटिक्स इन्विटेशनल में ब्रिटेन की डायना एशर स्मिथ ने 200 मी. में गोल्ड जीता। साल 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन डायना ने 22.51 सेकंड में रेस पूरी की । आइवरी कोस्ट की जेसिका दूसरे व जमैका की लानेई तावा थॉमस तीसरे पर रहीं।