13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024

मध्यप्रदेश के 17 घुड़सवारों ने जूनियर नेशनल क्वालीफायर में मारी बाजी

भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के 17 खिलाड़ियों ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी क्वालीफायर 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित की है। इन खिलाड़ियों ने ड्रेसाज और जंपिंग की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी जगह पक्की की।प्रमुख परिणाम:

CH I Dressage: आराध्या सिंह (Harlicen) – 65.55%, दिव्यराज सिंह राठौर (Rocketeer) – 61.45%, जयवंत नवाले (Louk) – 65.65%.

Junior Dressage: एमडी हमजा अकील (Harlicen) – 65.53%, विनीत परिहार (Armicassani) – 64.01%, संस्कार राठौर (Rocketeer) – 63.18%, विनीत परिहार (Look for Motion) – 63.01%.

Young Rider Dressage: भोलू परमार (Louk) – 65.00%, भोलू परमार (Look for Motion) – 62.87%, मोक्श पटेल (Pratap) – 60%.

Junior Jumping Qualified Riders: अर्जुन मलाया (Louk), हमजा अकील (Harlicen), विनीत सिंह (Titli), कार्तिक (Arken).

Children Group 01 Jumping: दिव्यराज सिंह (Arjun), आराध्या सिंह (Harlicen), जयवंत नवाले (Amara).

Children Group 02 Jumping: कव्यांश गोरे (Uniconia), अनुराज विश्वकर्मा (Amara).

ये सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक कैप्टन भगीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इन घुड़सवारों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह हमारे राज्य के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इन युवा घुड़सवारों ने राज्य का नाम रोशन किया है, और हम उनके भविष्य में और भी ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं।” इस सफलता के साथ, मध्यप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles