भोपाल। 22वां आईईएस ट्रॉफी इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। इसमें हर साल की तरह इस बार भी भोपाल सहित आस-पास के शहरों की करीब 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है। टूर्नामेंट के शुरुआत में लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नाकआउट चरण होगा। टूर्नामेंट तीन वर्गों में बंटा होगा। इसमें सभी मुकाबले सफेद ड्रेस में लाल गेंद से खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 20-20 ओवर के होंगे। इच्छुक टीमें भोपाल खेल पत्रकार संघ के सचिव नवेद इशरत, अब्दुल अजीज, इंद्रजीत मौर्य, ललित कटारिया और डा. सुशील सिंह ठाकुर से संपर्क कर सकती है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।