भोपाल। पुरूष वर्ग में गत उपविजेता 3 ईएमई सेंटर, बैरागढ़ ने सागर जिला को आसानी ने 53-21 अंकों से हराकर यहॉ प्रारंभ हुई मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला जीत लिया। महिला वर्ग में राजगढ़ जिला ने जोफ जबलपुर को 16-6 से हराया। प्रतियोगिता भेल आगा क्लब, पिपलानी में खेली जा रही है। जिसका आयोजन आगा क्लब भेल भोपाल और भोपाल कार्पोरेशन बास्केटबाल संघ द्वारा किया जा रहा है।
भेल के महाप्रबंधक व आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर नें बास्केट में बॉल फेंककर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घघाटन समारोह में भेल के नगर प्रशासक अनंत टोप्पो, जेएस पुरी, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी ललित हुरमाडे, मप्र बास्केटबाल संघ के महासचिव कुलविन्दर सिंह गिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के महिला व पुरूष वर्ग की 65 टीमें भाग ले रही हैं। पूर्व में अतिथियों का स्वागत क्लब के उपाध्यक्ष एसएए नकवी, आयोजन सचिव मनोज गायकवाड, मनोज बुद्धिराज, विमल साहू, योगेश सराठे इत्यादि ने किया।
उद्घघाटन मुकाबले में गत उपविजेता 3 ईएमई सेंटर बैरागढ ने मध्यांतर तक 35-4 से आगे रहते हुए सागर जिला को आसानी से 53-21 से हराकर अपना पहला लीग मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम से प्रमोद यादव व एनएन चौधरी ने 13-13 अंकों को योगदान दिया। सागर की ओर से रोशन ने 8 अंक अर्जित किये। महिला वर्ग में राजगढ जिला ने जोफ जबलपुर को 16-6 से हराया।
पुरूष वर्ग के अन्य मुकाबलों में ग्वालियर जिला ने छतरपुर को 44-8, रतलाम जिला ने उज्जैन जिला को 35-15, सतना जिला ने जोफ जबलपुर को 67-39 से परास्त कर अपने-अपने पहले लीग मुकाबले जीत दर्ज की।