40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

अमर रोलर स्केटिंग के 35 खिलाड़ियों ने जीते पदक

भोपाल| अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने आॅल इंडिया द पृथ्वीराज सिंह गेहलोत मेमोरियल ओपन रोलर स्केटिंग गोल्ड कप-2018 में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 35 पदक जीते हैं। इसमें 19 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य पदक शामिल हैं। इस चैंपियनशिप में अमर रोलर स्केटिंग आॅर्गेनाईजेशन के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन खिलाड़ियों ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए रनर ट्रॉफी भी हासिल की। पदक विजेता खिलाड़ी स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर और राजेंद्र नाड़कर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
ये हैं पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण: तृतीक्षा शर्मा, आदित्य मेश्राम, अभित झांजेड़ , श्रेयांश कुमार, सक्षम पाटिल, अन्जने कश्यप, रोहन माहेश्वरी, दिव्यांश लागरवार, माही पल्निटकर, अक्षिता कश्यप, वी. गोरांश। रजत: अक्षत मैथिल, अस्मी रघुवंशी, अरनव पंचोली। कांस्य: आर्यन पंचोली, कनक नरवारिया, मनस्वी दांगी और चैतन्य चौहान।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles