भोपाल। सौरभ ने अभिज्ञान को 15-9, 15-4 से तथा कनिष्का ने वायशा हुसैन को 15-7 से हराकर यहॉ प्रारंभ हुई 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंडर 10 के उद्घाv टन मुकाबले में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेडा में प्रारंभ हुई।
पूर्व में भेल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर, भेल लेडील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा ठाकुर की अध्यक्षता में औपचारिक रूप से बैडमिन्टन खेलकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भेल ऑफीसर्स क्लब के अध्यक्ष व महाप्रबंधक संजीव गुप्ता व श्रीमती गुप्ता, महाप्रबंधक राजीव सिंह, महाप्रबंधक श्री बागची व श्रीमती बागची, महाप्रबंधक श्री माथुर व श्रीमती माथुर, महाप्रबंधक श्री निगम व श्रीमती निगम, महाप्रबंधक श्री आर्या व श्रीमती आर्या, महाप्रबंधक श्री आरके आरके सिंह व श्री वार्षणेय विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव ओपी सिंह व आयोजन समिति के सदस्यों ने किया। उद्घाटन अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये।
स्पर्धा के प्रारंभिक दिन सबसे छोटे आयु वर्ग में सौरभ व अभिज्ञान के मध्य कश्मकशपूर्ण शुरूआत रही। दोनों खिलाडियों ने पहले गेम में तेज शुरूआत की लेकिन अच्छे कोर्ट कवरेज के साथ सौरभ ने पहला गेम 15-9 से जीता। दूसरे गेम में अभिज्ञान ने रैली में खेल को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन सौरभ ने नेट पर प्लेसिंग से अंक बनाकर 15-4 से दूसरा गेम जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में अंडर 10 के पहले मैच में अपने सधे हुए खेल के सहारे वायशा को 15-7, 15-4 से शिकस्त दी।
अन्य परिणाम-
बालक अंडर 13 एकल
जितेन्द्र कुशवाह विवि ऋषिकांत 15-9, 15-7
प्रभाव विवि मंथन 15-7, 15-5
निहाल विवि गर्व 15-13, 15-5
निखिल विवि अनिरूद्ध बंसल 15-5, 15-9
अमन विवि अगहद 15-12, 15-9
आदित्य तोमर विवि चिन्मय 15-13, 15-6
सार्थक विवि आर्यन यादव 13-15, 15-12, 15-12
ऋषिकांत विवि दिव्यांश 15-7, 15-13
बालक अंडर 15 एकल
अनुकूल विवि आरीन यादव 15-3, 15-7
वेदांत विवि वेदांत चौहान 15-9, 8-15, 15-11
बालिका अंडर 10
पलक विवि ईशू 15-13, 14-16, 15-6
अनुष्का विवि कनक यादव 15-3, 15-2
ईशिता विवि सयज 15-12, 15-8
हरिप्रिया विवि सिद्धी 15-3, 15-7
कनक विवि मानसी 15-11, 15-6
समृद्धि विवि नायशा 15-9, 15-10
बालिका अंडर 13
आरूषि विवि श्रेया 15-7, 15-4
दीपल विवि देवेंशा 15-8, 17-15
अनुष्का गोलाश विवि ईशिता आर्या 15-3, 15-5
रिद्धिमा विवि स्नेहा 15-13, 15-9
बालिका अंडर 15
रिशिन विवि गरिमा 7-15, 15-10, 18-16
आरूषि विवि संजना यादव 15-3, 15-7
कनक विवि प्रतिभा 15-4, 15-2