14.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

अटैकिंग शॉट खेलकर गवाएं टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों ने अपने विकेट

 हैदराबाद

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. आज (27 जनवरी को) इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. टीम इंडिया का स्कोर 421/7 हो चुका है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) टिके हैं. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया फ‍िलहाल मजबूत स्थ‍ित‍ि में दिख रही है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले और दूसरे दिन तगड़ी बल्लेबाजी की.

कुल मिलाकर बैजबॉल स्टाइल कहने को भले ही इंग्लैंड का हो, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने हैदराबाद में इस अटैकिंग स्टाइल को आत्मसात कर लिया और खुलकर शॉट खेले. इसका टीम इंडिया को फायदा भी मिला और टीम इंडिया ने इंग्लैंड के मुकाबले व‍िशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया.

हालांकि इस तेज बल्लेबाजी की वजह की वजह से टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने अपने विकेट जबरन गंवाए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के झांसे में आ गए और अटैकिंग शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने. आइए आपको बताते हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज कैसे आउट हुए. 'बैजबॉल' का नुकसान भी उठाना पड़ा.    

रोहित शर्मा छक्का जड़ने के चक्कर में आउट

टीम इंडिया की पहली पारी में सबसे पहले रोहित शर्मा आउट हुए . रोहित ने आउट होने से पहले 24 रन बनाए, इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 88.88 रहा. रोहित जैक लीच की गेंद पर ललचा गए और छक्का मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए. आउट होते वक्त ह‍िटमैन की निराशा साफ तौर पर झलक रहा था.

जायसवाल ने चौका जड़ा, फिर से मारने के चक्कर में आउट

यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन पहले ही ओवर में इंग्लैंड के पार्टटाइम स्प‍िनर जो रूट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए, इस तरह यशस्वी (80) अपने एक और शतक से चूक गए. जबकि रूट के इसी ओवर में उन्होंने एक चौका जड़ा था. कुल मिलाकर जायसवाल का ओवर एक्साइटेड होना उन पर ही भारी पड़ गया.

गिल भी बन रहे थे आक्रामक और यूं हुए आउट

वैसे शुभमन गिल भी चौका जड़ने के चक्कर में म‍िडव‍िकेट पर आउट हुए, इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर उन्होंने निराश किया. गिल पहली पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने. गिल टॉम हार्टले की गेंद पर बेन डकेट के हाथों लपके गए. गिल टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.

अय्यर छक्का जड़ने के चक्कर में आउट

श्रेयस अय्यर अपनी पारी के दौरान एकदम सेट लग रहे थे, लग रहा था लंबी पारी खेलेंगे. लेकिन वो भी छक्का जडने के चक्कर में डीप स्क्वॅार द‍िशा में रेहान अहमद की गेंद पर हॉर्टले की गेंद पर आउट हो गए. अय्यर ने 63 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. श्रेयस शॉट को थोड़ा जल्दी खेल गए, इस वजह से वो गेंद को बाउंड्री पार नहीं कर सके.

केएल राहुल शतक से चूके, जड़ना चाह रहे थे छक्का

इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका में नहीं खेल रहे केएल राहुल अपने शतक से महज 14 रनों से चूक गए. राहुल ने 86 रन बनाए. वह शॉर्ट बॉल को पिक नहीं कर पाए और टॉम हार्टले की गेंद पर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हो गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles