16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में जूनियर एशियन रेसलर प्रियांशी सम्मानित

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की रेसलर प्रियांशी (50किग्रा.) जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2023 में ब्रांज मेडल जीतने और वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 के लिए चयनित होने और विश्वविद्यालय सहित प्रदेश व देश का मान बढ़ाने पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने सम्मानित किया। साथ ही प्रियांशी के कोच महासिंह जी को भी सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जूनियर एशियन चैंपियनशिप जार्डन के ओमान शहर में 12 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक आयोजित हुई थी। प्रियांशी ने वहां शानदार प्रदर्शन कर मेडल पर कब्जा जमाया। विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रियांशी और कोच महासिंह को गुडलक प्लांट और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया। प्रियांशी जीत के बाद काफी खुश हैं। उनका अगला टारगेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने का है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे,आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और फिजिकल एजुकेशन के एचओडी डॉ विकास सक्सेना ने प्रियांशी को शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles