चेन्नई के मेयर राधाकृष्णनन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जापान को 5-0 से हरा दिया।भारत ने इस जीत के साथ ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब वह खिताबी मुकाबले में मलयेशिया से 12 अगस्त को खेलेगा।
मलयेशिया ने पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया था। भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही उसने टूर्नामेंट में अपने जीत के क्रम को जारी रखा है। भारत लीग राउंड में पांच में से चार मैच जीता था। उसने जापान के खिलाफ एकमात्र ड्रॉ खेला था। अब फाइनल में मलयेशिया से भिड़ंत होगी। इस टीम को टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में 5-0 से हराया था।
भारत पांच साल बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। वह पिछली बार 2018 में खिताबी मुकाबले में खेला था। तब पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया संयुक्त विजेता रही थी। वहीं, 2011 और 2016 में भी टीम चैंपियन बनी थी। भारत पांचवीं बार फाइनल खेलेगा। वह सिर्फ 2012 में खिताबी मैच में हारा था। जापान की बात करें तो वह 2021 में उपविजेता था, लेकिन इस बार सेमीफाइनल में ही बाहर हो गया।