भोपाल। रामकृष्ण यदुवंशी ने अजय मौर्या को 21-8, 21-10 से हराकर 26वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटरप्रेस बैडमिं (26th Reliance Trophy Interpress Badminton) )प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है,जहां उनका सामना बुधवार को प्रशांत सेंगर से होगा। ओपन ग्रुप का फाइनल मुकाबला पवन शर्मा और करण के बीच खेला जाएगा। डबल्स में कुलदीप सिंगोरिया और रामगोपाल की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है। इधर ओपन ग्रुप का डबल्स फाइनल सचिन रावत-करण और पवन शर्मा-सुनील पंड्या की जोड़ी के बीच होगा।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण बुधवार दोपहर 1.00 पी नरहरि सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रिलायंस के फरहान अंसारी और वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह करेंगे। विजेताओं को ट्रॉफी और ट्रैकसूट से पुरस्कृत किया जाएगा। टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए मैचों में प्रशांत सेंगर ने कुलदीप सिंगोरिया को 21-11, 21-14 से हराया। जबकि अजय मौर्या ने प्रशांत शर्मा को 21-4, 21-13 से मात दी। ओपन ग्रुप के सिंगल्स सेमीफाइनल में पवन शर्मा ने आदित्य चौबे को 21-10, 21-10 से हराया। करण ने वैभव कपूर को 21-10, 21-8 से मात दी। युगल मुकाबलों में कुलदीप सिंगोरिया- रामगोपाल की जोड़ी ने साद सिद्दीकी और गुरु की जोड़ी को 21-8, 21-8 से हराया, केके और प्रशांत की जोड़ी ने नवेद इशरत और विनय शुक्ला को 21-4, 21-4 से हराया।
संतोष और प्रशांत शर्मा की जोड़ी ने अकबर और अजय की जोड़ी को 21-5, 25-23 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में कुलदीप और रामगोपाल की जोड़ी ने प्रशांत सेंगर और केके की जोड़ी को 21-17, 21- 9 से हरायाद्य ओपन ग्रुप के सेमीफाइनल में करण और सचिन रावत की जोड़ी ने सचिन मदनी और यश की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सुनील पंड्या और पवन शर्मा की जोड़ी ने नीरज मिलन और मनोज मिश्रा की जोड़ी को 21-19, 23-21, 21-13 से हराया।