भोपाल। मप्र बैडमिंटन लीग (MP Badminton League) की दूसरी चयन बैडमिंटन स्पर्धा में भोपाल के अभिनव आर्य और अर्नव पिपले,नरसिंहपुर के अनिरुद्ध सिंह चौहान, इंदौर के तीर्थ गोयल ने 11वर्ष बालक, इंदौर के आरवराज सिंह बग्गा और अगम भंडारी भोपाल के मनोमय यादव और अमितव मिश्रा,वैभव द्विवेदी ,ग्वालियर के ओमप्रकाश और लक्ष्य पांडे ने 13वर्ष बालक एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
टी टी नगर स्टेडियम में चार दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा का उदघाटन मप्र के तकनीकी शिक्षा और रेशम उद्योग निदेशक मदन कुमार आई ए एस ने किया। मप्र के संयुक्त खेल संचालक बी एस यादव और टी टी नगर स्टेडियम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के के उपाध्याय इस मोके पर विशेष अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का उदघाटन किया।
अतिथियों का स्वागत मप्र बैडमिंटन लीग आयोजन सचिव दीपेंद्र सिंह सोलंकी और जगदीश यादव ने किया। सौरभ मिश्रा ने संचालन किया, धर्मेश यशलहा ने आभार व्यक्त किया। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक शिशिर खरे, स्टेडियम बैडमिंटन प्रशिक्षक रश्मि मालवीय आदि भी मौजूद थे। स्पर्धा में 13वर्गों में सवा चार सौ प्रविष्टियां आई हैं,आज पहले दिन सुबह से रात तक चार कोर्ट्स पर मुकाबले हुए।
15वर्ष बालकों में गुना के प्रतीक सोनवाने, भोपाल के मोहम्मद अर्सलान, मनिकांत सिंह और स्पर्श दीक्षित, सिंगरौली के शुभ चौबे, राजगढ़ के सिदेश गुर्जर, सीहोर के अथर्व मालवीय, उज्जैन के आदर्श मेवाडा, इंदौर के अनय कृष्ण बिंजु, खरगोन के धैर्य पटेल ने 15वर्ष बालकों, देवास की गौरी सिसौदिया ने 15 वर्ष बालिका के पहले दौर के मैच जीते,। खरगोन के सार्थक कश्यप, जबलपुर के प्रत्युष पाटिल, इंदौर के कनिष्क माल्वे, लवित जैन सीहोर के अनुज विश्वकर्मा, मंदसौर के प्रणव चौधरी भोपाल के तेजस वार्ष्णेय, वंश सक्सेना रित्विक साहु, आर्यन शर्मा 17 वर्ष बालकों के दूसरे दौर में आए।
भोपाल के ईशान पंत, धार के तनमय शर्मा 19वर्ष बालकों, धार के कनिष्क शर्मा, छतरपुर के वैभव करें, इंदौर के निसर्ग पटेल, दिव्यांश चौहान पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए,। स्पर्धा के आधार पर 18 लाख रुपए इनामी मप्र बैडमिंटन लीग फाइनल्स के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन होगा,। कुल चार बैडमिंटन स्पर्धाओं से 120 खिलाड़ियों का चयन किया जाना हैं,। पहली चयन बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर में हो चुकी है।