22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

खेलो एमपी : उन्नति, गौरवी, कृपा तनिष्का और अंजलि को गोल्ड

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स स्टेट लेवल बॉक्सिंग में उन्नति, गौरवी, तनिष्का कृपा, अंजलि, कनक, पूनम, स्तुति और सियाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीते हैं। टीटी नगर स्टेडियम में खेले गए बॉक्सिंग मुकाबले में उन्नत वंशकर ने 46 वेट में गोल्ड जीता। इसी तरह 48 वेट में गौरवी सिंह चैम्पियन बनीं। इसका सिलवर श्रेया भाटी ने जीता। 52 में कृपा ठाकुर चैम्पियन बनीं। उन्होंने फाइनल में दृष्टि अग्रवाल को हराया। 54 में अंजलि सिंह ने गोल्ड जीता। 57 किलो में कनक चौहान ने गोल्ड तो राशि चौहान ने सिल्वर जीता। 60 में अंजलि बिल्लोरे चैम्पियन बनीं। 63 में पूनम सोनी ने महिमा रायकवार को हराया। 66 में श्रुति गालव ने फाइनल में आरती अहिरवार को हराकर गोल्ड जीता। 70 में सियाना मलिक चैम्पियन बनीं। गोल्ड जीतने वाली प्लेयर को 31-31 हजार रुपए मिलेंगे। जबकि सिल्वर मेडलिस्ट को 21 और ब्रॉन्ज जीतने पर 15-15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसी तरह मेंस में गौरव बघेल, लोकेश पाल, प्रिंस मेवाड़ा, जसप्रीत मोरे, तेजस केसरवानी, विश्वजीत यादव, लक्ष्य सेन, भव्य प्रताप, सुमेध संगोड़े और श्रेष्ठ यादव ने गोल्ड जीते।

टेनिस में पहल खराडकर को गोल्ड
इधर टेनिस में पहल खराडकर ने गोल्ड जीता। उन्होंने फाइनल में प्रिशा को 6-0, 6-0 से हराया। मेंस में खुशवीन चैम्पियन बने। उन्होंने फाइनल में अनिकेत को 6-0, 6-1 से हराया।

स्विमिंग में सिद्धांत जादौन को डबल गोल्ड
सूस्विमिंग में नाव्या सिंह ने गोल्ड जीता। यह मेडल उन्होंने 100 मी. बेक में जीता। सिद्धांत जादौन और भूमि अग्रवाल ने 200 मी. मिडले में गोल्ड अपने नाम किया। सिद्धांत ने 100 मी. बैक में भी गोल्ड जीता। मानवी और कबीर ने 50 मी. ब्रेस्ट में गोल्ड जीता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles