17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

फेंसिंग में भोपाल बना ओवरआल चैंपियन

  • भोपाल के बॉक्सर्स ने जीते सबसे अधिक पदक
  • पदक तालिका में इंदौर प्रथम, भोपाल दूसरे और जबलपुर तीसरे स्थान पर

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी भोपाल के खिलाडि़यों का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा ।पदक तालिका में इंदौर 17 स्वर्ण ,11 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 35 पदकों के साथ पहले स्थान पर है । भोपाल 14 स्वर्ण , 14 रजत और 13 कांस्य कुल 41 पदकों के साथ दूसरे और जबलपुर 12 स्वर्ण , 10 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 38 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है ।

तात्या टोपे स्टेडियम में खेली जा रही फेंसिंग चैंपियनशिप में ईपी इवेंट के बालक वर्ग में भोपाल के आर्यन सेन ने स्वर्ण, आशु ने रजत व जबलपरु के आर्यन श्रीवास और ग्वालियर के निहाल सिंह ने कांस्य पदक जीते। बालिक वर्ग में भोपाल की अमी सोरी ने स्वर्ण, रुताशी ने रजत, ग्वालियर के हिमांशी व जबलपुर की प्रिंसी ने कांस्य पदक जीते।
बालक वर्ग मे ग्वालियर के कौशल ने स्वर्ण, हर्षित ने रजत व भोपाल के ग्रंथ राठोर व दिव्या ने कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में भोपाल की रक्षा राजा ने स्वर्ण पदक जीता। फोइल बालक वर्ग में भोपाल के प्रणय ने स्वर्ण, उत्कर्ष शर्मा ने रजत पदक जीते। बालिक वर्ग में भोपाल की नैसी राजपूत ने स्वर्ण पदक जीता।

भोपाल के बाक्सर ने जीते सबसे अधिक पदक
खेलो एमपी राज्‍यस्‍तरीय बाक्सिंग में भोपाल का दबदबा रहा। बालक व बालिका वर्ग में भोपाल के खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीतकर ओवरआल चैंपियनशिप पर अधिकार जमाया। तात्या टोपे नगर स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में 48-51 किग्रा में भोपाल के लोकेश पाल ने इंदौर के कृष्णा आर्य को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 51-54 किग्रा में भोपाल के प्रिंस मेवाडा ने इंदौर के तुषार चावरा को हराकर स्वर्ण जीता। 54-57 किग्रा में भोपाल के जसरीत मोरे ने ग्वालियर के मर्कड दोहरे को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 63-67 किग्रा में भोपाल के लक्ष्य सेन ने उज्जैन के हर्षवर्धन सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 71-74 किग्रा में भोपाल के सुमेध संगोडे ने जबलपुर के दक्ष चंद्रवंशी को हराकर पदक जीता। 75-80 किग्रा में भोपाल के विवेक सोलंकी ने कांस्य पदक जीता। 67-71 किग्रा में भोपाल के जयंत सिंह ने कांस्य पदक जीता वहीं 45-48 किग्रा में भोपाल के प्रियांशु मिश्रा ने कांस्य पदक जीता।

Bhopal's boxer won the most medals
Bhopal’s boxer won the most medals

बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में 70-75 किग्रा में भोपाल के सियाना मलिक ने जबलपुर की भूमिका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 60-63 किग्रा में अंजली बिल्धरे ने उज्जैन की प्रगति सोनकर को पराजित कर स्वर्ण जीता। इसके अलावा भोपाल की संजना रायकवार, हिमानी गोडके, आरती अहिरवार, दृष्टि अग्रवाल ने रजत पदक जीते। वहीं संतोषी साहू, रिदिमा भार्गव, दिव्या गौर ने कांस्य पदक जीतने में सफल रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles