- अनुष्का, मंत्र, कनिका और विधि को खिताबी सफलता
इंदौर। खेलो एमपी यूथ गेम्स बैडमिंटन में इंदौर का वर्चस्व रहा। इंदौर संभाग ने ग्वालियर में हुई स्पर्धा में चार में से तीन खिताब हासिल किए। इंदौर की अनुष्का शाहपुरकर ने 18 वर्ष बालिका एकल फाइनल में उज्जैन की लक्ष्मी साताकर को 21-19, 21-14 से हराया। 18 वर्ष बालक एकल फाइनल में इंदौर के मंत्र सोनेजा ने उज्जैन के तेजस बारोड को 21-14, 21-17 से हराया। 18 वर्ष बालिका युगल फाइनल में इंदौर की कनिका जाट और विधि देशवाली ने ग्वालियर की अन्या जैन और अरिना क्लेमेंट को 21-4, 21-8 से आसानी से पराजित किया। इंदौर जिला खेल अधिकारी रीना चौहान, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा और कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, धार जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य आदि ने इंदौर संभाग बैडमिंटन टीम को बधाई दी हैं। सचिव आर पी सिंह नैयर एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरीऔर प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा इंदौर जिला और इंदौर संभाग टीम चयनकर्ता थे, बालक युगल में ग्वालियर के प्रखर श्रीवास्तव और रुद्र प्रताप सिंह विजेता रहे।