म.प्र के रोइंग खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जीते 03 स्वर्ण 03 रजत और 02 कांस्य सहित 08 पदक ,एथेलेटिक्स के शॉटपुट इवेन्ट में समरदीप ने दिलाया स्वर्ण पदक , म.प्र. कुष्ती, एक्वेटिक और ताईक्वान्डो में जीते 01-01 कांस्य पदक।
भोपाल। 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा अंतर्गत आज 1 नवम्बर 2023 को चपेारा रिवर मापुसा में आयोजित रोंइग प्रतियोगिता में म.प्र. के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुये ङ्ख१ङ्गस्नढ्ढ व्यक्तिगत स्पर्धा में कु. खुशप्रीत कौर ने 07.33.1 का समय, ओपन वेट डबल स्कल्स स्पर्धा में कु. रूकमणी दांगी और कु. पूनम ने 06.44.06 का समय और क्वाटर पुल स्कल्स स्पर्धा में कु. रूकमणी दांगी, पूनम, कु. खुशप्रीत कौर, कु. पूनम, कु. विंध्या साकेत ने 06.31.6 का समय लेकर इस प्रकार तीनों इवेन्ट में 01-01 स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता के इसी क्रम में एफ 2 एम 1 इवेन्ट में अंकित कसान्या और योगेश कुमार ने 06.10.6 का समय, डब्ल्यू 2 एफ 1 स्पर्धा में कु. अंजलि, कु. दिलजोत कौर ने 07.19.5 का समय और एलडब्ल्यू 2 एक्सएफ1 स्पर्धा में कु. गुरूवाणी कौर और ज्योति कुशवाह ने 07.16.6 का समय तय किया इस प्रकार तीनो इवेन्ट में 01-01 रजत पदक और एलडब्ल्यू 2 एक्सएफ1 स्पर्धा में प्रभाकर रजावत, तरूण दांगी ने 06.05.2 का समय और डब्ल्यू4एफ1 स्पर्धा में कु. मनीषा दांगी, अकांक्षा दांगी, सुहानी मीणा और ज्योति ठाकुर ने 06.52.0 का समय तय कर 01-01 कांस्य पदक के साथ 08 पदक अर्जित किये।
गोवा के एथेलेटिक्स स्टेडियम बाम्बोलिम, पणजी में आयोजित एथेलेटिक्स खेल में म.प्र. के एथेलेटिक्स खिलाड़ी समरदीप ने शॉटपुट इवेन्ट में अपने नाम स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं स्वीमिंग पूल केम्पेल पणजी में एक्वेटिक खेल में म.प्र. की पलक शर्मा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर 01 रजत पदक अपने नाम किया। केम्पेल ग्राण्उण्ड पणजी में ही आयोजित कुष्ती खेल की प्रतियोगिता में म.प्र. की कुष्ती खिलाड़ी कु. हंसा बेन ने भी 01 कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया।
गोवा स्थित पोंडा मल्टीपरपस इन्डोर स्टेडियम में ताईक्वान्डो खेल में म.प्र. की प्रतिभावान खिलाड़ी कु.लक्ष्या शर्मा ने खेल कौशल का अच्छा प्रदर्षन कर 01 कांस्य पदक अर्जित किया। गोवा के कम्पेल ओपन ग्राउण्ड पणजी में आयोजित गटका खेल में म.प्र. गटका टीम के खिलाड़ी मनजोत सिंह एकत सोटटी व्यक्तिगत स्पर्धा में सेमीफायन मुकाबला जीत कर फायनल में प्रवेश कर चुके है।.उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल -2023 का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर से 09 नवम्बर 2023 .तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश 35 खेलों में 424 खिलाड़ियों के साथ प्रतिभागिता कर रहा है।