- 29वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024
भाेपाल । बजरंग लाल तिवारी के 54 के अविजित अर्धशतक की मदद से दैनिक भास्कर ने 29वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि दिन दूसरे मैच में नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने स्वदेश काे आठ विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियाेगिता में गुरुवार काे पहले मैच में दैनिक भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए। इसमें बजरंग के अलावा आनंद रजक और विक्रम अहिरवार ने 36-36 रनाें का याेगदान दिया। प्रभात शुक्ला ने 17 रन बनाए। नवदुनिया की ओर से ललित नारायण कटारिया ने दाे विकेट लिए। जबकि मुकेश विश्वकर्मा और हेमंत जाेशी काे 1-1 विकेट मिले। जवाब में नवदुनिया टीम 14.3 ओवर में मात्र 81 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से कप्तान हेमंत जोशी ने 29 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। भास्कर की ओर से रामकृष्ण यदुवंशी और अनिल गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। कृष्णा पांडे, रोहिताश्व मिश्रा, रुपेश राय और मनीष जोशी ने एक-एक विकेट लिए। बजरंग मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। हेमंत जोशी आरएनटीयू वेल्यूएबल प्लेयर बने। उन्हें नर्मदा हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर राजेश शर्मा और डिजिआना के चैनल हेड अश्विनी मिश्रा ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में स्वदेश ने 18 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन बनाए। इसमें मो. गनी ने 29 रन बनाए। उन्होंने इंद्रजीत मौर्य के पहले ही ओवर में शानदार पांच चौके जड़े। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) की ओर से दीपक वाजपेयी और इंद्रजीत मौर्य ने 3-3 विकेट लिए। नीरज मिलन को दो और रामेश्वर भार्गव को एक विकेट मिला। जवाब में एनएसटी ने जरूरी रन 12.3 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इस तरह वह आठ विकेट से जीती। जावेद हमीद ने 54 रन बनाए। दीपक वाजपेयी ने 26 रन बनाए। दीपक वाजपेयी प्लेयर ऑफ द मैच और जावेद हमीद वेल्यूबल प्लेयर चुने गए।
आज के मैच
राजएक्सप्रेस बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया सुबह 9.00 बजे से
पीएनजी बनाम भोपाल वारियर्स दोपहर 1.00 बजे से