- 29वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रकिेट टूर्नामेंट 2024
भोपाल। अक्षय सिंह की सटीक गेंदबाजी से टीओआई ने 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रकिेट टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में डीजीपी इलेवन ने पुलसि लाइन नेहरूनगर को 130 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बुधवार को दैनकि भास्कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर के खेल में नौ विकेट पर मात्र 89 रन बना सकी। रोहिताश्व मिश्रा 31 के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया। अक्षय सिंह ने 12 रन देकर छह विकेट लिए। बिजेंद्र ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जवाब में टीओआई ने 17.5 ओवर में सात विकेट पर जरूरी रन बना लिए। अश्विन सोलंकी ने 3 विकेट लिए। रोहिताश्व मिश्रा को दो विकेट मिलिे। वक्रमि अहिरवार के हसि्से एक विकेट आया। अक्षय सिंह मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच और सौरभ आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें स्कोप ग्लोबल स्किल यूनविर्सिटी के रजसि्ट्रार सीतेश कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में डीजीपी इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें प्रज्ञा बलरे ने 85 रनों की पारी खेली। विपिन ने 23 रन बनाए। सुशील ने तीन विकेट लिए। विवेक को एक सफलता मिली। जवाब में पुलसि लाइन नेहरूनगर 38 रन बना सकी। उसकी ओर से सौरव ने 17 रन बनाए। अंकुश ने तीन विकेट लिए। शुभम चौहान और विपिन सुस्ते को 2-2 विकेट मलिे। प्रज्ञा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
- राज एक्सप्रेस बनाम नव दुनिया सुबह 9.30 बजे
- एनएसटी बनाम डिजिआना दोपहर 1.00 बजे से