नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार, 7 मार्च से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। 3-1 की अजेय बढ़त लेने के बाद भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 रैंकिंग (WTC 2023-25 Ranking) में अपना शीर्ष स्थान सुरक्षितरखने के लिए एक और जीत के साथ सीरीज समाप्त करने का लक्ष्य रखेगा। इस साइकल में आठ मैचों में पांच जीत के साथ भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से आगे अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर है। धर्मशाला में केवल एक टेस्ट हुआ है। भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर टेस्ट खेला था। इसके अलावा भारत ने मैदान पर तीन टी20 (दो जीत, एक हार) और पांच वनडे (तीन जीत, दो हार) खेले हैं। इस वेन्यू पर भारत का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ था। मेन इन ब्लू ने तब चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड पहली बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलेगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया टेस्ट मैच
रोमांचक सीरीज में धर्मशाला में टेस्ट मैच से पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर थे। मेजबान टीम को तब बड़ा झटका लगा जब तत्कालीन कप्तान विराट कोहली मैच से बाहर हो गए। अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट खेले। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने सीरीज में अपना तीसरा शतक जमाया। हालांकि, स्मिथ को अपने साथियों से कुछ खास सहयोग नहीं मिला।
भारत ने 2-1 से सीरीज पुर कब्जा किया
डेब्यूटेंट कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रन पर आउट कर दिया। जवाब में रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के अर्द्धशतक ने भारत को 32 रन की बढ़त दिलाने में मदद की। नाथन लियोन ने पांच के लिए। इसके बाद भारत के दिग्गज गेंदबाजों पर दारोमदार था। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को 137 रन पर ढेर कर दिया। हालांकि, भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही दो विकेट खो दिए, लेकिन कप्तान रहाणे और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। भरत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।