भोपाल। स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही तीसरी सैय्यद शकील मोहम्मद क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेंटमाइकल क्रिकेट अकादमी ने रेलवे को 86 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने परवेज़ उल्लाह के शानदार 32 गेंद पर 9 चोको और चार छक्के की वजह से शानदार 72 रन तथा समीर कुरेशी के 29 तथा अंबर हसन के 32 रनों के सहारे 216 रनों का लक्ष्य रखा। रेलवे की तरफ से संस्कार ने तीन विकेट प्राप्त किए ।
जवाबी पारी खेलते हुए रेलवे की टीम 130 रन बना पाई। अभिषेक ने 37 अनुराग ने 42 रन बनाए। सलमान तथा जीशान ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। इस तरह सेंट माइकल ने रेलवे अकादमी को 86 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां कल उसका मुकाबला उड़ान से होगा। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परवेज उल्ला को सीनियर क्रिकेटर अब्दुल अकील द्वारा दिया गया। इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील तथा सैयद अयान शकील मौजूद रहे।