भोपाल: स्वर्गीय वैभव चांदेकर नाइट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता विभागीय, कॉर्पोरेट में जबलपुर पुलिस ने साइबर मुख्यालय को 9 विकेट से एवं रेडियो पुलिस ने राईजिग स्टार को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर खेली जा रही
प्रतियोगिता में पहला मैच जबलपुर पुलिस व सायबर मुख्यालय के मध्य खेला गया जिसमे सायबर मुख्यालय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर पुलिस की टीम के सामने 20 ओवरों मे 4 विकेट खो कर 161 रनों का लक्ष्य रखा। सायबर मुख्यालय की ओर से अनुराग ने 74 एवं मंजीत ठाकुर ने 24 रनों की पारी खेली।जबलपुर पुलिस की तरफ से केके ने 2 , सुमन और आदर्श ने 1-1 विकट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर पुलिस की टीम ने 17.2 ओवरों मे मात्र एक विकेट खोकर निर्धारित विजई लक्ष्य हासिल किया जिसमे विनय वर्मा ने 79 और सुमन ने 45 रनों की पारी खेली। सायबर मुख्यालय की ओर से राम दुबे ने 1 विकेट लिया।जबलपुर पुलिस के विनय वर्मा को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच राईजिंग स्टार व रेडियो पुलिस के मध्य खेला गया जिसमे राईजिंग स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडियो पुलिस की टीम के सामने 20 ओवरों मे 123 रनों का लक्ष्य रखा। राईजिंग स्टार की ओर से शशांक शुक्ला ने 38 एवं नीरज मालवीय ने 18 रन बनाए। रेडियो पुलिस की तरफ से कप्तान अमित तिवारी ने 5 विकेट झटके तथा योगेन्द्र और नरेन्द्र ने 2-2 विकट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडियो पुलिस की टीम ने 16.1 ओवर मे विजय लक्ष्य की प्राप्ती की जिसमे शशांक किशोर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। राईजिंग स्टार की ओर से नीरज मालवीय ने 3 विकेट झटके। रेडियो पुलिस के कप्तान अमित तिवारी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। दोनो मैचों के मैन ऑफ द मैच निरीक्षक बलवंत गौतम द्वारा प्रदान की गई।