नई दिल्ली: 22 फरवरी को BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले दो सप्ताह के शेड्यूल का ऐलान किया. इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) 23 मार्च से मोहाली में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलकर एक बार फिर अपने पहले खिताब का अभियान शुरू करेगी. डीसी का दूसरा मैच 28 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, उनका तीसरा गेम 31 मार्च को विजाग में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा और पहले 17 दिनों के कार्यक्रम के अनुसार चौथा मैच 3 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ होगा फिलहाल इस लीग में शुरुआती 17 दिनों के शेड्यूल में दिल्ली को 5 मैच ही मिले हैं. उसके बाकी 9 लीग मैचों के शेड्यूल का ऐलान दूसरे चरण में किया जाएगा. IPL की गवर्निंग काउंसिल ने BCCI के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों को देखते हुए शुरुआती 17 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया था. अब जब भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने देश भर में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, तो लीग का बाकी शेड्यूल का चुनावी तारीखों के साथ तालमेल बैठाकर ऐलान किया जाएगा.
आईपीएल टूर्नामेंट के पहले 21 मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल:
23 मार्च : पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स.
28 मार्च : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स.
31 मार्च : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स.
3 अप्रैल : डीसी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स.
7 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स.
आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीदे गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी: हैरी ब्रुक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक डार (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), स्वास्तिक छिकारा (20 लाख रुपये) आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम: अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगिसानी एनगिडी, मिशेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल