नई दिल्ली: विशाखापत्तनम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। पिछला मुकाबला जीत चुकी दिल्ली उसी लय को जारी रखने के लिए बेताब है। दिल्ली ने विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था। वह अंकतालिका में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।
टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी लय में लौट चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श से टीम को काफी उम्मीदे हैं। स्टब्स ने राजस्थान के खिलाफ अच्छी पारी खेली लेकिन मिचेल मार्श अब तक प्रभावित नहीं कर सके हैं।
दिल्ली के गेंदबाजों की परीक्षा
चोट के बाद वापसी कर रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अभी तक लय नहीं ढूंढ पाए हैं। मुकेश कुमार के पास रफ्तार नहीं है लेकिन ईशांत शर्मा का अनुभव टीम के काम आ रहा है। केकेआर का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों की परीक्षा होगी।
केकेआर की नजर जीत की हैट्रिक पर
केकेआर की बात करें तो टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही अपने नाम किए हैं। उन्होंने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरे मुकाबले में आरसीबी को हराया। वह भी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर ने इन जीत में अहम भूमिका निभाई है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी आरसीबी के खिलाफ मैच में अच्छी लय में नजर आए थे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने प्रभावित किया है लेकिन महंगे खरीदे गए मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती नहीं चल सके।
ड्रीम इलेवन फैंटेसी टीम
पहली टीम
विकेट कीपर- ऋषभ पंत (कप्तान), फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, आंद्रे रसेल (उपकप्तान), सुनील नरेन, अक्षर पटेल
गेंदबाज- खलील अहमद, हर्षित राणा
दूसरी टीम
विकेटकीपर: फिल साल्ट, ऋषभ पंत
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, रिंकू सिंह (उप-कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क
ऑलराउंडर: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा