36.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

IPL 2024: इस मैच में फैंस को शानदार कैच, बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं ऋषभ पंत का गुस्से भरा चेहरा भी नजर आया

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी। इस मैच में कई ऐसे मौके जिन्होंने फैंस का जमकर मनोरंजन किया। जहां फैंस को शानदार कैच, बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं ऋषभ पंत का गुस्से भरा चेहरा भी नजर आया। जानिए मुकाबले के हालाइट्स मोमेंट्स के बारे में

अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी के समय चौथा ओवर इशांत शर्मा ने डाला था। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उस समय देवदत्त पडिक्कल स्ट्राइक पर मौजूद थे। इशांत शर्मा की चौथी गेंद को अंपायर ने वाइड दी। इसके बाद ऋषभ पंत ने कुछ इशारा किया जिसे रिव्यू समझकर अंपायर ने रेफर कर दिया। गेंद वाइड थी जिसके कारण दिल्ली को रिव्यू खोना पड़ा। इसके बाद ऋषभ पंत ने अंपायर से बहस की। उनका कहना था कि उन्होंने रिव्यू की मांग नहीं की है।

निकोलस पूरन का शानदार कैच
निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान शानदार कैच लपका। सातवां ओवर रवि बिश्नोई डाल रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद डीप मिड विकेट पर गई। पूरन ने दौड़ लगाई और शानदार कैच लपका। टीम के खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर कैच की तारीफ की।

केएल राहुल को लगा पंत का बल्ला
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। पंत 16वें ओवर में स्ट्राइक पर थे। उन्होंने एक हाथ से गेंद को खेला और बल्ला उनके हाथ से छूट गया। बल्ला राहुल के हाथों में लगा। इसके बावजूद उन्होंने स्टंपिंग की कोशिश की। राहुल चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।

कुलदीप यादव ने झटके बैक टू बैक विकेट
कुलदीप यादव ने इस मैच के साथ वापसी की जो कि शानदार रही। पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च किए जिसमें उनके खाते में तीन विकेट आया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles